CHHATTISGARHCRIMEKORBA

KORBA:होर्डिंग उखाड़कर चोर ले गए, सवाल- कबाड़ बन्द तो बेचा कहाँ चोरों ने…?

0 पुट्ठे-शीशी की आड़ में कबाड़ का खेल चल रहा, विभागीय भेदिया मदद कर रहे…!

कोरबा। कोरबा शहर व जिले में भले ही विभागीय तौर पर पुलिस के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि कबाड़ का कारोबार पूर्ण रूप से बंद है, चोरी का कबाड़ तो बिल्कुल भी खरीदा नहीं जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ चोरी जारी है। जब चोरी हो रही है तो सामान भी कहीं ना कहीं खप ही रहा होगा, या तो शहर या आसपास या जिले की सीमा से बाहर। इन तीनों ही मामलों में पुलिस के मुखबिर आखिर चूक कहां रहे हैं, यह बड़ा सवाल है। कप्तान के फरमान का पालन करने में विफलता और चूक, यह दोनों कहीं ना कहीं विभागीय भेदियों की मदद से हो रहे हैं जिनका पूरा-पूरा लाभ नामचीन कबाड़ी लगातार उठा रहे हैं। खबर तो यह भी है कि कप्तान की जानकारी में पुट्ठे और शीशी खरीदने की आड़ में खुद को ईमानदार बताने वाले कबाड़ी के द्वारा पर्दे के पीछे से चोरी का लोहा, तांबा, पीतल और कंपनियों का कबाड़ खरीदा जा रहा है जिसमें मानिकपुर चौकी क्षेत्र का एक कबाड़ी काफी सुर्खियों में है और फेरी वाले भी इस कबाड़ी के साथ मिलकर वारा-न्यारा कर रहे हैं। वैसे तो चौकी क्षेत्र के अंतर्गत चोरी का कोयला भी खरीदी- बिक्री हो रहा है।
छोटी-मोटी चोरियों में लोहा आदि चुराने और खरीदने के मामलों के बीच मेन रोड से चोर भारी भरकम होर्डिंग्स को ही चुराकर ले गए तो यह हैरत की बात है। फिर बड़ा सवाल यह भी है कि जब कथित तौर पर कबाड़ का कारोबार बंद है तो होर्डिंग के लोहे की बिक्री कहां की गई होगी?

0 दर्ज कराई गई रिपोर्ट

कोरबा निवासी निर्मल कुमार जैन मीडिया का कार्य करते हैं व उनके द्वारा जैन एडवरटाइजर्स का एजेंसी लिया गया है। नगर निगम से अधिकृत बोर्ड शहर में विज्ञापन विनयमन कार्य हेतु लगाए गए हैं । उन्हीं में से एक होर्डिंग 200 मेगावाट पावर प्लांट जाने वाले मार्ग में पुल के पास सड़क के किनारे सुरक्षित रूप से लगाया गया था। 5 अगस्त को दर्री की ओर से आते हुए उन्होंने देखा कि होर्डिंग को कोई अज्ञात चोर उखाड़ कर चोरी कर ले गया है। होर्डिंग बोर्ड में लोहे का 5 इंच x 2 इंच का व 6×3 इंच का लगभग 20-22 फीट के 3 नग गार्डर व लगभग 20 फीट लंबे 6 नग एंगल तथा 8 नग एंगल जो कि 2 इंच व 3 इंच, व 4 इंच लगभग 10 से 12 फीट लंबे तथा एक नग 25 फीट का एंगल जो 3 इंच का है व 3, 4 फुट के लगभग करीबन 100 एमएस नट बोल्ट व वार्सर सहित फ्रेम में इरेक्ट कर 20×10 फीट का डबल फ्लैक्स (2 नग ) जिसमें जैन एडवरटाइजर्स संदेश प्रिंट कराकर लिखा हुआ था। कीमती करीबन 60 हजार रुपये को चोरी कर लिया गया है। सिविल लाइन थाना (cseb पुलिस सहायता केंद्र) में निर्मल कुमार जैन की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरुद्ध BNS की धारा 302(2) के तहत जुर्म दर्ज कर पतासाजी किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker