BalrampurBastarBijapurBilaspurCHHATTISGARHCRIMEDantewadaGariabandGaurella-Pendra-MarwahiKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKORBAManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurSarangarh-BilaigarhSurajpur

KORBA:सुरा प्रेमियों का भयादोहन,क्राइम ब्रांच के नाम से धमकाने वालों पर FIR

कोरबा। शराब दुकान में खरीदारी करने आए हुए ग्राहकों का भयादोहन करने वाले फर्जी क्राइम ब्रांच के दो सदस्यों पर एफआईआर दर्ज किया गया है।
प्रार्थी पुरुषोत्तम पटेल पिता जगदीश प्रसाद पटेल उम्र 35 वर्ष निवासी नगोईबछेरा थाना कटघोरा शासकीय देशी शराब दुकान मुड़ापार कोरबा में सुपरवाईजर के पद पर कार्यरत् है। आज रविवार को वह सुबह 9 बजे से ड्युटी पर उपस्थित होकर अपना कार्य कर रहा था कि शाम 6 बजे के आसपास उसे जानकारी मिली कि दो व्यक्ति अपने पास एक वायरलेस सेट रखे हैं और अपने आपको काईम ब्रांच स्टॉफ बताकर शराब दुकान के पास शराब लेने वालों को जेल भेज देने की बात कहते हुए डरा धमका कर रकम की मांग कर रहे हैं। जानकारी पर पुरुषोत्तम और मुड़ापार अंग्रेजी शराब दुकान का सुपरवाईजर पुष्पेन्द्र उक्त डराने धमकाने वाले व्यक्ति के पास गये और उनका नाम व पदनाम पूछा। दोनों ने अपना नाम सुरेन्द्र वैष्णव पिता देवदास वैष्णव 29 वर्ष पता गिधौरी थाना उरगा और सुरेन्द्र राठौर पिता शत्रुहन लाल राठौर 25 वर्ष निवासी न्यू हाउसिंग बोर्ड कलोनी थाना सिविल लाईन रामपुर का रहने वाला तथा स्वयं को काईम ब्रांच का अधिकारी होना बताया। पुरुषोत्तम ने उक्त दोनों व्यक्ति के फर्जी काईम ब्रांच का अधिकारी बनकर लोगों को डरा-धमका कर रकम की मांग करने के संदेह पर सुरेन्द्र वैष्णव एवं सुरेन्द्र राठौर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराया है। मानिकपुर पुलिस चौकी में धारा 170, 34, 384 IPC के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker