CHHATTISGARHCRIMEKORBA

KORBA:सिक्योरिटी गार्ड को लूटा,पासवर्ड भी धमकाकर लिया

कोरबा। रात के वक्त अपने घर लौट रहे सिक्योरिटी गार्ड का रास्ता रोक कर सूने जगह पर ले जाकर बुरी तरह मारपीट करते हुए लूटपाट को अंजाम दिया गया।
जानकारी के मुताबिक विवेक श्रीवास रजगामार बस स्टैण्ड के पास रहता है और हाऊसिंग बोर्ड कालोनी झगरहा में प्राईवेट सिक्योरिटी गार्ड है। 26 जून को दोपहर 12 बजे आरामशीन में अपनी बुआ त्रिवेणी के घर गया था। यहां से रात करीब 10 बजे मोटरसायकल क्रमांक-सीजी 12 बीई 2594 पर सवार होकर रजगामार लौट रहा था कि रिस्दी चौक कांटाघर के आगे मुख्य मार्ग पर दो अज्ञात 30-32 वर्ष के लडक़ों ने अचानक सामने आकर रास्ता रोका। विवेक ने जब बाईक रोकी तो दोनों लडक़ों ने खींच लिया जिससे गाड़ी सहित गिर पड़ा। दोनों युवकों ने खींचकर सडक़ किनारे बाउंड्री के पीछे ले जाकर जमीन पर पटक कर हाथ-मुक्का और पैर से बुरी तरह मारपीट किया। एक लडक़े ने अपने पैर से चेहरे को दबा रखा था और विवेक के दोनों कान के कुंडल, सोने की चैन, अंगूठी, स्मार्ट वॉच और जेब में रखे 1200 रुपए नगद, पैन कार्ड, आधार कार्ड, एन्ड्राइड मोबाइल, इयर बड का डिब्बा लूट लिया। आरोपियों ने उससे मोबाइल का पासवर्ड जान की धमकी देकर मांगा और फोन पे का भी पासवर्ड ले लिया। वारदात के बाद दोनों युवक भाग निकले तो किसी तरह विवेक अपने घर पहुंचा। सिविल लाइन रामपुर थाना में विवेक श्रीवास की रिपोर्ट पर अज्ञात दो युवकों के विरुद्ध लगभग 50 हजार रुपए की लूट के मामले में धारा 394, 506 भादवि का जुर्म दर्ज कर पता-तलाश किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker