BilaspurCHHATTISGARHKORBANATIONALSPORTSTOP STORY

KORBA:समीर ने राज्य को दिलाया एकमात्र पदक

0 पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने भी किया सम्मानित
कोरबा। 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा 16 से 20 दिसंबर तक किया गया।
प्रतियोगिता में 28 राज्यों से लगभग 1500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ राज्य के 5 संभाग के 42 खिलाड़ी शामिल हुए। राज्य को बिलासपुर संभाग के समीर कंवर ने एकमात्र कांस्य पदक दिलाया। बाकी 41 खिलाडिय़ों ने भी शानदार प्रदर्शन किया परन्तु पदक प्राप्त करने में असमर्थ रहे। कोरबा जिले के समीर कुमार कंवर ने बालक वर्ग के अंडर 17-50 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतकर कोरबा जिले एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया। समीर कंवर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोथारी का 10वीं का छात्र है व पिता गुरुवार सिंह कंवर कृषक हैं। समीर पिछले 2 वर्ष से ग्राम कोथारी में कराते की ट्रेनिंग ले रहे थे। कराते टेक्निकल ट्रेनिंग के लिये लेवल अप मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स अकादमी सिटी सेंटर मॉल में कोच प्रेमराज बंजारे एवं करण कुमार बरेठ से पिछले 7 महीने से ट्रेनिंग ले रहे हैं। समीर कंवर को एशियन कराते फेडरेशन के अध्यक्ष शिहान भरत शर्मा एवं छत्तीसगढ़ कराते फेडरेशन के महासचिव खेत्रो महानंद ने कांस्य पदक से सम्मानित किया।
प्रदेश उपाध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त करना चुनौतीपूर्ण होता हैं और पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से एकमात्र कोरबा जिले ने राज्य को पदक दिया,यह गर्व की बात है।
0 अब विदेशों में भी खेल सकेंगे
अविनाश बंजारे में बताया कि वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय महासंघ वर्ल्ड कराते फेडरेशन से मान्यता प्राप्त संस्था से कराते इंडिया ऑर्गनाइजेशन से मान्यता ले चुके हैं। अब राज्य के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय कराते प्रतियोगिता विदेशों में छत्तीसगढ़ महतारी का परचम लहरायेंगे। इस उपलब्धि पर जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला, निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर प्रदीप कुमार साहू, जिला शिक्षा अधिकारी जीपी भारद्वाज, जिला शिक्षा समन्वयक मनोज पांडेय द्वारा समीर को मेडल पहनाकर,मिठाई खिलाकर बधाई एवं आशीर्वाद दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker