KORBA:सचिव का निर्वाचन शून्य किया जिलाध्यक्ष ने
0 विवादित निर्णय के बाद लिया फैसला
कोरबा-कटघोरा। पंचायत सचिव संघ की कोरबा जिला इकाई अंतर्गत कटघोरा ब्लॉक के नए अध्यक्ष दीपक भारद्वाज के निर्विरोध निर्वाचन के बाद उपजे विरोध के मद्देनजर जिलाध्यक्ष धरम भारद्वाज ने पूरा चुनाव और चयन को शून्य कर दिया है।
बता दें कि चुनाव अधिकारी राजेन्द्र टंडन की देखरेख में उनका निर्विरोध निर्वाचन हुआ था। निर्धारित समय तक कोई अन्य नाम की दावेदारी न आने के कारण निर्वाचन अधिकारी ने यह निर्णय लेकर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया। इसके कुछ देर बाद निवर्तमान हुए ब्लॉक अध्यक्ष ने आपत्ति की। उनके समर्थन में कुछ सचिवों ने मिलकर जयपाल को ब्लाक अध्यक्ष घोषित कर दिया।
इस मामले में जिलाध्यक्ष ने कहा है कि निर्वाचन अधिकारी की देखरेख में चुनाव हुआ है जिसमें मेरा कोई हस्तक्षेप नहीं है। विवाद की स्थिति को देखते हुए कटघोरा ब्लॉक अध्यक्ष का पूरा चुनाव और निर्वाचन शून्य कर दिया गया है। वहाँ बाद में फिर से चुनाव कराया जाएगा।