BilaspurCHHATTISGARHKORBARaipurSakti
KORBA:रिश्वत लेते पकड़ाए AE-SE जेल भेजे गए, हुआ निलम्बन
कोरबा। नगर पालिक निगम की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई ने रिश्वत लेते रंगे हाथ ACB द्वारा गिरफ्तार किए गए निगम के सहायक अभियंता डी.सी.सोनकर एवं उप अभियंता देवेन्द्र स्वर्णकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दर्री जोन कार्यालय में पदस्थ उप अभियंता स्वर्णकार को ठेकेदार मनक साहू से रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा पकड़ा गया है। सहायक अभियंता सोनकर की उक्त प्रकरण में संलिप्तता का आरोप है कि रिश्वत की रकम उन्होंने मांगी थी और जब ठेकेदार यह रकम सोनकर को देने गया तो सोनकर ने स्वर्णकार के पास देने के लिए कहा था। ACB ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल कराया है और इसके परिणाम स्वरूप उक्त दोनों अभियंताओं को निलंबित कर दिया गया है।