BalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurNATIONALRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurgujaTOP STORY

KORBA:रात में एग्रीमेंट कराकर हड़पी आदिवासी किसानों की जमीन,न्याय की गुहार

0 बिना अनुमति खोद रहे खनिज,सैकड़ों पेड़ काट रहे

0 ACB में रोजगार का 8 साल से इंतजार कर रहे जमीन गंवाने वाले

कोरबा। कोयला क्षेत्र में सक्रिय कथित भू-माफिया पर जीटीपी के एसीबी कंपनी के कोल वाशरी के नाम पर आदिवासी ग्रामीणों और किसानों की जमीन धोखे से झांसा देकर आधी रात एग्रीमेंट कागज में हस्ताक्षर करवाकर 8 साल पहले हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

कलेक्टर कार्यालय में शिकायत देकर दुजेराम गेवरा बस्ती कुसमुंडा ने बताया कि भू-माफिया के द्वारा ग्राम गेवरा पहनं-36 की आदिवासी खेतिहर भूमि वर्ष 2015 में जीटीपी एसीबी का कोलवाशरी प्लांट खुलेगा कहकर रोजगार का झांसा देकर कमल पटेल भूमाफियाके द्वारा दो-दो किसान को अपने जीप में बैठा कर गेवरा दीपका के मकान में ले जाकर 10 से 11 बजे रात को एग्रीमेंट के नाम पर हस्ताक्षर करवाया गया था। 8 वर्ष बीत जाने के बाद भी किसी किसान को रोजगार नहीं दिया गया।

छलकपट, कूटनीति कर आदिवासी कृषि भूमि को रजिस्ट्री के नाम पर हथियाने की कोशिश की जा रही है। सुखीराम, समार सिंह, कृपाल राम, राधेश्याम, कपिल, अन्नु अनिल कुमार, राजेन्द्र कुमार, अमृत बाई, विजय सिंह, लखन,सत्यनारायण के हड़पे गए खेतों से अवैध मिट्टी खुदाई वहां मौजूद भू-माफिया कमल पटेल पिता स्व. सालिकराम और सुरेंदर द्वारा जेसीबी से कर रहे हैं। विरोध करने पर भूमि खरीद लिये हैं कहकर धमकाया गया जबकि उक्त भूमि किसानों के नाम पर है और रिकार्ड दुरूस्ती भी नहीं हुआ है। कृषि भूमि पर सैकड़ों वृक्ष बिना अनुमति काट दिए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker