KORBA:मौत का NH,2 हादसों में गई 4 जान
0 पाली-कटघोरा के बीच नेशनल हाईवे में 2 सड़क हादसे में 4 की मौत
कोरबा। जिले में हादसों का दौर जारी है। पिता-पुत्र हादसे का शिकार, हुए जिसमे पुत्र की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई और पिता ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
कटघोरा थाना अंतर्गत मोहनपुर के पास की घटना में कल रात 10 बजे तेज रफ्तार बाइक सवार पिता-पुत्र सड़क डिवाइडर से जा टकराये। संजीवनी 108 की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया। घटना में पुत्र की मौत हो गई वही पिता को अस्पताल में भर्ती किया गया है। सिर में गंभीर चोट लगने से पाली थानान्तर्गत ग्राम भंडारखोल निवासी पिता सगुन महंत और पुत्र रवि मंहत की मौत हो गई। गंभीर हालत में कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। उसकी नाजुक स्थिति को देखकर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर किया। घटना की सूचना पर कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची व जांच कार्यवाही जारी है। गंभीर रूप से घायल पिता की भी कोरबा चिकित्सालय में इलाज के दौरान मौत हो गई। दूसरी घटना पाली बाइपास में हुई है जिसमें 2 व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक शंकरगढ (अंबिकापुर ) के निवासी थे। घटना की विस्तृत जानकारी समाचार लिखे जाने तक नही मिल सकी है।