KORBA:भरी बरसात में कहाँ जाएँ…? CSEB कॉलोनीवासियों को दें 4 माह की मोहलत : नितिन
कोरबा। CSEB कॉलोनी कोरबा पूर्व के आवासीय परिसर को प्रबंधन द्वारा अतिशीघ्र रिक्त करने की सूचना के विरोध में युवा कांग्रेस ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर विरोध जताया है।
आज जिला युवा कांग्रेस के द्वारा CSEB कॉलोनी कोरबा पूर्व में रह रहे सैकड़ों परिवारों के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया। युवा कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष नितिन चौरसिया के नेतृत्व में ये परिवार अपनी समस्या को लेकर पहुंचे। ज्ञापन में नितिन चौरसिया ने बताया कि प्रबंधन के द्वारा कॉलोनी वासियों को यथाशीघ्र आवास खाली करने व् बिजली पानी की आपूर्ति बंद कर दी गयी है, समझ से परे है कि मानसून का मौसम है और इतने कम समय में सभी लोग अपने परिवार को लेकर कहाँ जाये ?इस कॉलोनी में 458 परिवार कई वर्षो से निवासरत हैं लेकिन प्रबंधन कुछ व्यापारियों के लिए जमीन देने की ताक में है।
ज्ञापन में इन सभी कॉलोनी वासियों की इस आपदा को देखते हुए कलेक्टर से 4 महीने की मोहलत की मांग की है ताकि बारिश में कोई परिवार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर न हो सकें। ज्ञापन देते समय कॉलोनी की महिलाएं और युवा वर्ग उपस्थित थे।