KORBA:बेवा से बलात्कार, लोन की रकम लेकर फरार,तगादा से परेशान पीड़िता
कोरबा। प्रेमजाल में फंसाकर शादी करने का झांसा देकर शादीशुदा प्रेमी बेवा प्रेमिका को धोखा देकर फरार हो गया है।
सीएसईबी पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत निवासी पीड़िता के पति की मृत्यु लगभग 10 वर्ष पहले होने के पश्चात से वह अकेले जीवन यापन कर रही थी। आरोपी किशन सिंह निवासी तुलसीनगर, उसे काम लगवा दूँगा कहकर घर आना-जाना करने लगा। अपने बातों में फंसा कर आज से लगभम 10 माह पहले विवाह करुंगा कहकर शारीरिक संबंध बनाया। पीड़िता के मना करने व शादी नहीं करने की बात पर भी काम में लगवा देने और विवाह करके अच्छे से सुख पूर्वक रखने का झांसा दिया। काम में लगाने की बात पर इलेक्ट्रानिक दुकान में काम लगवाया था जहां से 2 माह के बाद छुड़वा दिया। खर्चा उठाउंगा, तुम्हे काम करने की आवश्यकता नहीं है कहकर काम पर जाने नहीं दिया।
शादी करने की बात पर कहा कि मेरे पास अभी पैसा नहीं है, तुम्हारे नाम से लोन ले लेते हैं और उसके बाद शादी कर लेंगे। पीड़िता के नाम से 3 लोन कुल 1 लाख 20 हजार रुपये 3 कम्पनियों से लिया और अपने पास रखकर शराब व अन्य खर्च में लगा दिया। शादी की बात पर कोर्ट में जाकर कुछ पेपर में साईन कराया और कहा कि विवाह हो गया है। इसके बाद घर में कुछ दिन आना-जाना किया और फिर फरार हो गया। लिये गये लोन की रिकवरी के लिए पीड़िता के घर पर लोन कम्पनी वाले बार-बार आ रहे हैं। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि किशन की पूर्व में भी एक पत्नी है। फिलहाल पीड़िता की रिपोर्ट पर किशन सिंह के विरुद्ध सिविल लाइन रामपुर थाना में धारा 376(2)(n)-IPC के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।