BilaspurCHHATTISGARHJanjgir-ChampaKORBAKoriyaRaipur
KORBA:बीटगार्ड ने महिला का चरित्रहनन किया, मामला दबा रहे अधिकारी….!
कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल में पदस्थ के बीट गार्ड रामसिंह मरकाम पर महिला संबंधी अपराध करने का गंभीर आरोप लगा है लेकिन शिकायत के तीन माह बाद भी उस पर ना तो विभाग और ना ही पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई की जा सकी है। चर्चा है कि मामले को दबाया गया है और पसान पुलिस ने भी शिकायत की अनदेखी की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायत देने के बाद भी आदिवासी महिला को आज तक न्याय नहीं मिल सका है।
शिकायत के मुताबिक बीट गार्ड ने महिला डिप्टी रेंजर से फोन पर बात करते हुए उक्त पीड़ित आदिवासी महिला के लिए अनेक गलत और आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया। आदिवासी बेवा महिला के साथ उसने छेड़छाड़ करने का भी प्रयास किया है और अनर्गल प्रस्ताव भी कई बार रखे हैं। परेशान पीड़िता ने हिम्मत कर आखिरकार शिकायत की, लेकिन न्याय आज भी लंबित है।