CHHATTISGARHKORBA
KORBA:बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत,दो घायल
कोरबा। कोरबा जिले के रजगामार पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम बताती के पास मंगलवार की रात हादसा हुआ। दो बाइकों के मध्य भिड़ंत होने से जहां एक ग्रामीण की मौत हो गई,वहीं दो सवार गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम प्रदीप राठिया है जो कैलाश नगर कोरकोमा का निवासी था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पंचनामा की कार्रवाई बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया। सूचना पर मृतक व घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।