KORBA:पुलिस ने पकड़ा युकां नेताओं को,काला झंडा दिखाने से पहले
0 मामला-पोस्टर के ऊपर पोस्टर लगाने का
कोरबा। छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना महंत सहित कांग्रेस नेताओं के पोस्टर के ऊपर डिप्टी सीएम और जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव का पोस्टर लगा देने के मामले में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मधुसूदन दास के द्वारा साकेत भवन के सामने डिप्टी सीएम को काला झंडा दिखाए जाने की तैयारी की गई थी। मधुसूदन दास के द्वारा काला झंडा दिखाने के लिए अन्य पदाधिकारी के साथ की जा रही तैयारी की जानकारी होने पर पुलिस-प्रशासन सजग हो गया। काला
झंडा दिखाने को नाकाम करने के लिए उनकी तलाश शुरू हुई और सीएसईबी चौक के पास पुलिस ने इन्हें रोक लिया। सभी पदाधिकारियों को पुलिस चौकी ले जाकर बैठाया गया और किसी भी तरह का प्रदर्शन नहीं करने की हिदायत दी गई।
मधुसूदन दास ने कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस की निर्वाचित सांसद और नेता प्रतिपक्ष सहित नेताओं के पोस्टर के ऊपर पोस्टर लगाया गया, वह कतई उचित नहीं है। पोस्टर लगाने के लिए पूरी जगह खाली पड़े होने के बाद भी इस तरह से पोस्टर लगाना गलत बात है और ऐसा करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई होनी चाहिए।