KORBA:दृष्टि बाधित छात्र राज्य में अव्वल,श्रवण बाधित छात्रों ने भी किया कमाल
0 दिव्य ज्योति स्पेशल स्कूल के छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल की बोर्ड परीक्षा में मान बढ़ाया
कोरबा। इनरव्हील एजुकेशन सोसाइटी द्वारा संचालित दिव्य ज्योति स्पेशल स्कूल कोरबा के दृष्टि दिव्यांग व श्रवण दिव्यांग छात्रों ने कमाल कर दिखाया।
दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय छात्रावास कोरबा में निवासरत छात्र चंद्रभान साहू दृष्टि दिव्यांग है, उसने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं बोर्ड परीक्षा में 86.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर छत्तीसगढ़ राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय व छात्रावास का व कोरबा जिले का नाम रोशन किया है।
वर्तमान में वह सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बुधवारी का छात्र है व छात्रावास में रहता है। उसने सभी विषयों में विशेष योग्यता प्राप्त किया है जिसमें हिंदी में 100 में 95, अंग्रेजी में 89, संस्कृत में 91, संगीत में 76, विज्ञान में 79, सामाजिक विज्ञान में 88 अंक अर्जित किया है। दिव्य ज्योति छात्रावास की प्रमुख श्रीमती रीता क्षेत्रपाल द्वारा सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं
इसी तरह दिव्य ज्योति विशेष विद्यालय व छात्रावास के श्रवण दिव्यांग विद्यार्थियों का कक्षा 12वीं में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। प्रथम स्थान उदयभान श्रीवास ने 68.25 प्रतिशत अंक अर्जित किया। विशेष योग्यता ड्राइंग एंड पेंटिंग में 100 में से 85 अंक, स्टील लाइफ एंड डिजाइन में 86 अंक प्राप्त कर विशेष योग्यता पायी। कुमारी बबीता सिदार ने 65.75 प्रतिशत अंक अर्जित किया है।ड्राइंग एंड पेंटिंग में 100 में 85, स्टील लाइफ एंड डिजाइन में 81 अंक प्राप्त कर विशेष योग्यता पायी। अंकित सोनी ने 61.25% अंक प्राप्त किया, ड्राइंग एवं पेंटिंग में 100 में 80 स्टील लाइफ एंड डिजाइन में 80 अंक प्राप्त कर विशेष योग्यता पायी। निलम आनंद का 61% रहा।
संस्था से जुड़े पारस जैन ने बताया कि शुरू से ही ये विद्यार्थी मेधावी रहे हैं। दिव्य ज्योति इनरव्हील एजुकेशन सोसायटी व छात्रावास विद्यालय का नाम इन्होंने रोशन किया है। समस्त छात्रावास परिवार में इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।