CHHATTISGARHCRIMEKORBA

KORBA:थानेदार बदलते ही पकड़ाया जुआ,कप्तान को हो गई थी खबर

कोरबा। उरगा थाना क्षेत्र के जंगल में सज रही जुए की महफिल पर थानेदार के बदलते ही छापा पड़ गया। पुलिस कप्तान के संज्ञान में भी यह बात लाई गई थी और उनके निर्देश के बाद दबिश देकर दबोचा गया। वैसे जिले के दूसरे सरहदी और जंगली इलाके के थाना क्षेत्र में भी जुए के फड़ सज रहे हैं।

ग्राम चिचोली के मुख्य मार्ग से लगे जंगल में 2 किलोमीटर अंदर तम्बू तानकर जुआ खेलने वाले 6 जुआरियों को पकड़ कर 44850 रु नगदी रक़म 11 नग मोटर साइकिल एवं 5 नग मोबाइल कुल क़ीमती 7 लाख रूपए जप्त किया गया है। अन्य फ़रार जुआरियों की पतासाजी जारी है।
पकड़े गए जुआरियों में अंकित महंत पिता कौशल महंत उम्र 39 वर्ष निवासी त्रिमूर्ति टॉकीज़ के पास चाँपा ज़िला जाँजगीर चाँपा , रामकिशोर राठौर पिता देवी प्रसाद राठौर उम्र 62 वर्ष साकिन नूतन कालोनी जाँजगीर चाँपा, अशोक पंडा पिता लक्ष्मीधर पंडा उम्र 49 वर्ष साकिन थानापारा चाँपा, दिनेश कुमार टंडन पिता छातराम टंडन उम्र 40 वर्ष साकिन बरबसपुर कर्रानाला ज़िला कोरबा , मुकेश मेहरा पिता पंचराम मेहरा उम्र 24 वर्ष साकिन चेकपोस्ट बॉल्को और उपेन्द्र राठौर पिता रामचंद्र राठौर उम्र 48 वर्ष साकिन वार्ड क्र 12 जाँजगीर शामिल हैं।
मौके से जप्त वाहन इस प्रकार हैं

(1)Splender Plus..c.g.12BB.3921
(2)CB.Z.cg11ck.3961
(3)Honda110..sold..
(4)Paisson..cg11BE.5797
(5) Honda. SP .cg11BG.3362..
(6) Paisson pro..cg11at.9660.
(7) Splender smart..cg11AF2118..
(8) Paisson.X.pro..cg04LM 8932..
(9)Hero splendor Plus..cg..11BD.4622
(10)Hero HF.. deluxe..cg11ax3115.
(11)Honda sp..shine..cg11az..9071

कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा प्रेमचंद साहू के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक सचिन नवनीत, रक्षक झंगल मँझवार, श्याम एक्का और नितेश निवासी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker