Uncategorized
Korba:तालाब में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
कोरबा :- उरगा थानांतर्गत तिलकेजा गांव के नवा तालाब में एक व्यक्ति का शव पाया गया है। मृतक की पहचान नारायण कंवर के रुप में की गई है। नारायण की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है,पुलिस इसकी जांच कर रही है।
