KORBA:जुआ खेलते रेल कर्मी सहित 7 पर FIR
कोरबा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के गेवरारोड-चांपा रेलखंड पर कोथारी रेलवे केबिन भवन परिसर में जुआ खेलते पकड़े गये रेल कर्मी सहित 7 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। उरगा थाना में दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक कोथारी रेलवे केबिन के बगल में हार-जीत का दांव लगा कर काट पत्ती नामक जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़ा गया। कुछ जुआड़ी भाग निकले। जुआडिय़ों में भागबली लहरे पिता स्व. छोटू लहरे रेलवे केबिन का कर्मचारी (पोर्टर) है। अन्य आरोपियों में रमेश महंत, विष्णु प्रसाद लहरे, किशन यादव, अनिल कुमूार, विजय, नारायण भारद्वाज व रामगोपाल भारद्वाज सभी निवासी ग्राम कोथारी शामिल हैं। उरगा पुलिस ने इनके फड़ से मात्र 6960 रुपए जप्त किया है। गिरफ्तार आरोपियों को जमानत मुचलका पर थाना से रिहा किया गया। इनके विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम की धारा 5 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।