BilaspurCHHATTISGARHJanjgir-ChampaKORBARaipur

KORBAजनसंपर्क विभाग के सुरजीत,मनोज और बसंत को मिला सम्मान

लोकसभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का किया गया सम्मान

कलेक्टर ने निर्वाचन से जुड़े सभी कर्मचारियों के कार्यों एवं दायित्वों की सराहना की

कोरबा। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले अधिकारी-कर्मचारियों का आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्मान किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने विभिन्न विभागों के कुल 79 अधिकारी-कर्मचारियों को निर्वाचन में सौपें गए दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन हेतु धन्यवाद देते हुए प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मान किया। उन्होंने निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मिले सहयोग के लिए जिले के अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही जिले में निर्वाचन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो पाया है।

इस कड़ी में जनसंपर्क विभाग के सहायक सूचना अधिकारी श्री सुरजीत चौहान, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज रजक, जिला समन्वयक श्री बसंत कुमार को निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने तथा चुनाव संबंधी प्रत्येक गतिविधियों को समाज के सामने प्रेस/मीडिया सोशल मीडिया में सकारात्मक रूप से प्रस्तुत करने में भूमिका निभाने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। चुनाव से संबंधित समाचारों का प्रमुखता से प्रकाशन, बैठकों/निरीक्षणों का कव्हरेज, मतदाता जागरूकता गतिविधियों, पेड न्यूज का चिन्हांकन सहित इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, सोशल मीडिया में चलने वाली भ्रमित खबरों पर नजर रखने हेतु मीडिया अनुप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति में नियोजित श्री भागवत प्रसाद साहू, श्री कुलदीप कुमार रात्रे, श्री प्रतीक कुमार साहू को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

विभिन्न विभागों के 79 अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र किया गया प्रदान-
इसी प्रकार निर्वाचन शाखा के निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री दीनदयाल भारद्वाज, सहायक प्रोग्रामर श्री शीतल अग्रवाल, सहायक ग्रेड-02 श्री प्रशांत दत्ता, श्री रामनिवास साहू, श्री शेख रिजवान, सहायक ग्रेड-03 श्री दु्रपद चन्द्र, श्री राजेश शुक्ला, श्री प्रशांत देवांगन,डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री मित्रेश शर्मा, भृत्य श्री पिताम्बर पटेल, श्री प्यारेलाल कंवर, श्री फूलसिंह कंवर, श्री चमरू राठिया, श्री खेमराज कंवर, श्री नंदनी सौसेरा, श्री मनोज तंबोली, श्री विनोद यादव, श्री ननकीराम साहू शामिल हैं। रामपुर विधानसभा के लिए नियोजित डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री भूपेन्द्र कुमार पोर्ते, सहायक ग्रेड-02 श्री राजकुमार कंवर, विधानसभा कोरबा के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री कुश कुमार देवांगन, भृत्य श्री शिवमंगल साहू, कटघोरा विधानसभा के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री गोपाल प्रसाद आदित्य, पाली-तानाखार विधानसभा के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री मनोहर लाल सोरठे, श्रीमती अष्वनी किरण को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। स्वीप गतिविधि एवं निर्वाचन प्रशिक्षण हेतु जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री चिराग ठक्कर, वेबकास्टिंग हेतु श्री सिद्धार्थ असाटी, निर्वाचन संबंधी आवेदन पत्रों के निराकरण हेतु स्टेनो श्री राजेन्द्र वैष्णव, भृत्य श्री भगवती प्रसाद पाटले, शिकायत सेल में नियोजित डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री संजय राजवाड़े, सहायक ग्रेड-03 श्री अनिल विश्वकर्मा, एमसीसी षाखा से श्री गोरेलाल पैंकरा, श्री नवीन कुमार यादव, सामान्य प्रेक्षक के लायजनिंग अधिकारी श्री रमेश कुमार अग्रवाल, श्री अमन कुमार राम, व्यय लेखा शाखा के लेखापाल श्री विजय कुमार साहू, श्री रामायण सिंह कंवर को सम्मानित किया गया।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले अन्य कर्मचारियों में श्री अरविन्द प्रजापति, श्री सतानंद जांगड़े, श्री विकास कुमार कौशिक, श्री पुरूषोत्तम प्रसाद साहू, श्री संजू कुमार पाटले, श्री प्रशांत कुमार पैंकरा, श्री सुजीत कुमार पाटले, श्री अरूणेन्द्र मिश्रा, श्री जगजीत सिंह, श्री मनोज साहू, श्री नरेन्द्र कुमार मिरी, श्री योगेश कुमार राठौर, सुश्री शिखा ठाकुर, श्री परमेश्वर साहू, श्री विमल कुमार भगत, श्री कमलेश जायसवाल, श्री पुष्पेन्द्र कुमार, श्री अजय अनंत, श्री अनिल रात्रे, श्री जागेश्वर यादव, श्री तिजाउ राम राजपूत, श्री मुकुन्द राम, श्री रामायण श्रीवास, श्री मनोहर लाल कैवर्त, श्री दादूलाल पटेल, श्री जीवन लाल कर्ष, परवीन बेगम, किरण तिवारी, वीना महतो, उर्मिला प्रिया पाटले, सनियारो लकड़ा, अन्नुपूर्णिमा कंवर, हेमलता राठौर, रेखा चौहान, आल्मा कुजुर, वंदना सिंह शामिल हैं। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संबित मिश्रा, निगमायुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई, अपर कलेक्टर श्री दिनेश नाग, श्री अनुपम तिवारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker