CHHATTISGARHCRIMEKORBA

KORBA:छट्ठी में गिफ्ट मिली नगदी ले भागा,चांदी के उपहार छोड़ गया चोर


कोरबा। शहर के एक व्यवसायी के परिवार में आयोजित छट्ठी कार्यक्रम के दौरान मेहमानों से मिले उपहार के लगभग 1 लाख रुपए नगद रकम की चोरी कर ली गई। पुलिस ने एक नाबालिग को पकड़कर चोरी की गई रकम 14500 रुपये बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत रामसागर पारा निवासी प्रशांत अग्रवाल पिता नरेश अग्रवाल 32 वर्ष और उसके छोटे भाई शशांक अग्रवाल द्वारा संतान प्राप्ति के अवसर पर छट्ठी (जलवा) का कार्यक्रम अग्रसेन भवन में आयोजित किया गया था। 12 जुलाई को आयोजित कार्यक्रम में नाते-रिश्तेदार और परिचित लोग शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान प्रशांत की पत्नी सोनल अग्रवाल ने अपने पर्स में लोगों के द्वारा लिफाफे में दिए गए उपहारों व चांदी के गिफ्ट के लिफाफे तथा 500 के नोट का बंडल 50 हजार रुपए के साथ मोबाइल को रखा था। इस पर्स को भवन के एक कमरे में जहां अन्य सामान रखे थे, वहीं पर रात करीब 11 बजे रख दिया था। रात करीब 1 बजे जब भवन से घर जाने के लिए पर्स को देखा तो उसमें रखे पैसे वाले लिफाफे और 5 सौ के नोट का बंडल नहीं था। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा पर्स से लिफाफे को चोरी कर भवन के दूसरे फ्लोर में जाकर लिफाफों से निकाल लिया गया। चोरी गई रकम लगभग 1 लाख रुपए नगद है। अज्ञात चोर पर्स में रखे मोबाइल व चांदी के सामानों को छोड़ गया। प्रशांत अग्रवाल की रिपोर्ट पर कोतवाली में धारा 305, 331 बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया। इधर पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि दुरपा रोड निवासी एक नाबालिग ने यह चोरी की थी जिसे पीड़ित पक्ष ने पकड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिस द्वारा उससे कुल रकम 14500 रुपये की जप्ती की गई है। विधि से संघर्षरत अपचारी बालक की किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश कर बाल सुधार गृह में दाखिल कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker