KORBA:घर बुलाकर चाबी लूटी,मर्डर करा देने धमकाया
कोरबा। उधार में रुपये देना एक महिला के लिए परेशानी का कारण बन गया है। उधार लेने वाले के द्वारा अपने घर पर बुलाकर पहले तो मोहलत मांगी गई फिर चाबी लूटकर धमकाया गया।
प्रार्थी नीलिमा दास 24 वर्ष पति प्यारे दास निवासी सी.एस.ई.बी. कलोनी ने पुलिस को बताया कि राकेश किशोर दास ने उससे एक लाख रुपया बतौर उधार स्वरूप लिया था जिसमें से 62 हजार रूपये उसको वापस दे दिया है। उक्त रूप्या मुझसे नीलिमा के पिता जगदीश दास के सी.एस. ई.बी. कलोनी के क्वाटर में दिया गया था। बाकी पैसे के लिए जब भी नीलिमा उससे पैसे की मांग करती तो आज-कल कहकर घुमाया करता था। इस बीच 08.07.2024 को राकेश ने नीलिमा को अपने घर बुलाया तब नीलिमा 10.07.2024 को उसके घर गयी। राकेश ने नीलिमा से कहा कि उसे एक सप्ताह का और समय चाहिए। पैसा नहीं दे पाने की स्थिति में लिखा-पढ़ी कर लेते हैं, कहा तो उसने लिखा पढ़ी करने के लिए आधार कार्ड भी नीलिमा को दिया। एकाएक राकेश की पुत्री के द्वारा नीलिमा से गाली गलौच कर उसके गाड़ी की चाबी को लूट लिया और संयुक्त रूप से एक राय होकर यह कहा गया कि तुम दोनों को मर्डर करवा दूँगा। फोन करके कोई असामाजिक तत्वों से यह कह रहा था कि तुम लोग आओ, इन दोनों का मर्डर करना है और इसके पापा को भी जान से मार देना है और एक पैसा भी नहीं देना है, तुमको जो करना है कर लो। प्रार्थी नीलिमा ने बताया कि उसके साथ गए देवर के विरूद्ध झूठा एवं मनगढ़न्त छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराने की धमकी दी गई। आरोपी की बहन जमुना के द्वारा भी गाली दिया गया। उक्त लिखित बातों का रिकार्डिंग प्रमाण स्वरूप होना पीड़िता ने बताया है। प्रार्थी नीलिमा की रिपोर्ट पर सिविल लाइन, रामपुर पुलिस द्वारा आरोपियों राकेश किशोर दास , निधि महंत के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 3(5), 351(2) के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना की जा रही है।