KORBA:ग्रामीणों ने मारा सूअर,बीटगार्ड वसूली कर लौटा…
कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल में जंगली सूअर का शिकार करने का एक मामला सामने आया है जिसमें बीट गार्ड रामावतार मरकाम ने कार्रवाई करने की बजाय उन ग्रामीणों से वसूली कर ली। सूत्र बताते हैं कि मामला इसी साल मई माह का है लेकिन दबाकर रखी गई बात अब जाकर उजागर हुई है जिसमें ग्रामीणों की शिकायत पर मुख्य वन संरक्षक अधिकारी बिलासपुर के निर्देश उपरांत कटघोरा डीएफओ के द्वारा इसकी जांच कराई जा रही है। पाली एसडीओ श्री टिकरिहा को यह जिम्मा सौंपा गया है। उनके द्वारा गाँव में जाकर बयान दर्ज करने व जांच की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है।
मामले के बारे में सूत्र द्वारा बताया गया कि पसान रेंज के लैंगा के जंगल में एक जंगली सूअर को मारने के बाद उसके मांस का बंटवारा करते वक्त अपने खबरी की सूचना पर बीट गार्ड वहां पहुंचा। यहां करीब 3 दर्जन लोगों ने आपस में माँस बांट लिया था। बीटगार्ड ने अपने अधिकारियों को सूचित करने और कार्रवाई करने की बजाय शामिल ग्रामीणों से करीब 4500-4500 रुपये लेकर सबको बख्श दिया।