KORBA:गिल्ली और लूडो के प्रेम का दुःखद अंत
0 बच्चे के साथ सोया था पति,वहीं पर पत्नी फांसी पर झूल गई
कोरबा। प्रेम विवाह के बाद दांपत्य जीवन में कथित कलह उत्पन्न होने से प्रेम का दु:खद अंत हो गया। नवब्याहता के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिये जाने से मासूम के सिर से मां का साया छिन गया है। इस मामले को लेकर शुरू में हत्या की बातें सामने आ रही थीं लेकिन शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह आत्महत्या सामने आने से सारी अटकलों का पटाक्षेप हो गया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना अंतर्गत मोतीसागरपारा में शुक्रवार की देर शाम एक नवब्याहता की हत्या होने की खबर फैली। पुलिस द्वारा मामले में विवेचना शुरू की गई। बताया गया कि मोतीसागर पारा निवासी राजेन्द्र गोंड़ उर्फ लूडो ने करीब 2 साल पहले गिल्ली कुमारी उर्फ पूजा से प्रेम विवाह किया था। 21 वर्षीय पूजा का करीब डेढ़ साल का बच्चा भी है। कोतवाली में पदस्थ प्रभारी टीआई एसआई एनके तिवारी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर 1 से 2 बजे बीच राजेन्द्र गोंड़ मासूम बच्चे के साथ सोया हुआ था। अचानक जब उसकी नींद खुली तो पत्नी को बगल में फांसी के फंदे पर झूलता देख उसके होश उड़ गये। गमछा के सहारे लोहे के पाईप में पूजा फंदे पर लटकी थी जिसे आनन-फानन में उतार कर निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां परीक्षण में चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इस बीच मोतीसागर पारा मोहल्ले में शोर मच गया कि राजेन्द्र ने पत्नी की हत्या कर दी और दिखावे के लिए उसे अस्पताल लेकर गया है। सूचना बाद कोतवाली पुलिस ने राजेन्द्र को हिरासत में लेकर पूछता6 की। उधर अस्पताल पहुंचकर पड़ताल शुरू की और मृतका के परिजन का बयान दर्ज किया। प्रारंभिक तौर पर आरोपों के आधार से मामला पारिवारिक कलह से जुड़ा होना बताया जा रहा है लेकिन सही स्थिति पूर्ण विवेचना के बाद ही स्पष्ट होगी कि उसने खुदकुशी क्यों की?