Baloda BazarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariGariabandJanjgir-ChampaJashpurKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja

KORBA:आकाश पहले अंतर्राष्ट्रीय GOLD कार्ड पाने वाले प्रदेश के रेफरी

0 विदेश में अंतर्राष्ट्रीय मैचों में दे सकेंगे रेफरी जज की सेवाए

कोरबा। किकबाक्सिंग खेल की अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन आफ किकबाक्सिंग आर्गेनाइजेशन द्वारा वैश्विक रूप से आयोजित किकबाक्सिंग खेल के तकनीकी विकास हेतु रेफरी जज के सेमिनार में प्रतिभागी वरिष्ठ रेफरी को योग्यता एवं अनुभव के आधार पर रेंकिंग प्रदान की जाती है। उत्कृष्ट निर्णायक की भूमिका निभाने वाले रेफरी को गोल्ड कार्ड प्रदान किया जाता है। छत्तीसगढ़ किकबाकसिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि इसी तारतम्य में वाको इंडिया किकबाक्सिंग फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में नई दिल्ली में 7 से 11 फरवरी तक अंतर्राष्ट्रीय रेफरी सेमिनार का आयोजन किया गया था, जिसमे किकबाकसिंग खेल की अंतर्राष्ट्रीय संस्था वर्ल्ड एसोसिएशन (वाको) के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष राय बेकर (इटली), तकनीकी प्रमुख रोमियो देसा (यूरोप), रिंग रेफरी कमेटी के चेयरमैन यूरी लक्तिको (इस्तोनिया) एवं तातामी कमेटी के चेयरमैन ब्रायन बैक (ग्रेट ब्रिटेन) विषेश रूप से उपस्थित रहे और रेफरी के कार्य को सूचीबद्ध करते हुए ग्रेड प्रदान किया।

विभिन्न देशों से आए किकबाक्सिंग रेफरी ने इस सेमिनार में भाग लेते हुए अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, भारत देश के निर्णायको की टीम में छत्तीसगढ़ की ओर से आकाश गुरुदिवान शामिल हुए। आकाश स्वयं राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी के रूप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके है। इन्होंने एशियन किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था, साथ ही आयललेंड के डबलिन में आयोजित वर्ल्ड किकबाक्सिंग प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया था, वर्तमान में आकाश एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव है तथा अंतर्राष्ट्रीय रेफरी भी हैं। उक्त इंटरनेशनल सेमिनार में सभी तकनीकी अधिकारियों ने आकाश गुरुदीवान को गोल्ड कार्ड प्रदान कर उत्कृष्ट रेफरी की श्रृंखला में शामिल कर लिया है। भविष्य में होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में आकाश अपनी सेवाएं देंगे। आकाश सेवा निवृत्त शिक्षक नरेंद्र गुरुदीवान के सुपुत्र एवं बालको में कार्यरत विकास गुरुदीवान के छोटे भाई हैं।

इस उपलब्धि पर भारतीय किकबाक्सिंग संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार अग्रवाल , महासचिव संजय यादव, कोषाध्यक्ष अभिषेक जैन, उपाध्यक्ष कार्तिक डाकुआ, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष छगनलाल मूंदड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा, क्रीड़ा भारती छत्तीसगढ़ के प्रांत मंत्री सुमित उपाध्याय, आरती ग्रुप आफ कंपनी के डायरेटर राजीव अग्रवाल,मनीष मण्डल, राजीव मुंदड़ा, एसोसियेशन के फिजियोथेरेपी एडवाइजर डॉ आकाश रजक , जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नौशाद खान, सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, क्रीड़ा भारती कोरबा के संयोजक बलराम विश्वकर्मा, जिला खेल अधिकारी दिनु पटेल, सहायक खेल अधिकारी रामकृपाल साहू, क्रीड़ा अधिकारी के आर टण्डन, पूर्व क्रीड़ा अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, सीएमए किकबॉक्सिंग एकेडमी की संचालिका प्रीती मिश्रा, अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी रेहाना फातिमा,प्रतिभा राय,अंतराष्ट्रीय रेफरी देवसागर साहू, जुनैद आलम, विकास नामदेव ,रघुनाथ नायक, संतोष निर्मलकर,अमरदीप सिंह,प्रवीण बंजारे, विशाल हियाल,रितेश साहा, शानू मेहराज,प्रभात साहू, अशोक साहू, रमेश साहू, अंकुश लाल यादव, लोकिता चौहान, मो आसिफ, विकास नामदेव, शाहरुख अंसारी, विवेक यादव,कपिल पटेल,शुभम यादव, हिमांशु यादव, तुषार सिंह, रमनदीप सिंह, आदित्या पाल एवं खेलप्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker