BilaspurCHHATTISGARHDurgKORBAKoriyaManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurNATIONALRaigarhRaipurSaktiSarangarh-BilaigarhSurajpurSurguja
IPS अमरेश मिश्रा EOW व ACB के प्रभारी IG नियुक्त
रायपुर। प्रतिनियुक्ति से वापसी के बाद रायपुर रेंज के आईजी बनाये गए IPS अमरेश मिश्रा को राज्य सरकार ने देर रात आदेश जारी कर आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो और एंटी करप्शन ब्यूरो में आईजी का प्रभार भी सौंपा है। राज्य सरकार के आदेश में अमरेश मिश्रा रायपुर आईजी के साथ अतिरिक्त रुप से एसीबी और ईओडब्लू में आईजी का दायित्व सम्हालेंगे।
बता दें कि 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी अमरेश मिश्रा की गिनती तेज तर्रार पुलिस अफ़सरों में होती है। राज्य में भूपेश बघेल की सरकार के आते ही अमरेश मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर चले गए थे। NIA में वे डीआईजी पद पर थे। राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही उनकी फिर से वापसी हुई है। वे जिला नारायणपुर, दंतेवाड़ा, रायपुर दुर्ग और कोरबा के एसपी रह चुके हैं।