ED-मनी लांड्रिंग का भय, रिटायर्ड अधिकारी से 54 लाख की ठगी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रिटायर्ड अधिकारी से 54 लाख की ठगी की गई है। ठगी करने वाले ने ईडी और मनी लांड्रिंग का भय दिखाया और लाखों रुपये ठग लिए। केंद्र सरकार की नौकरी से रिटायर्ड अधिकारी जय सिंह चंदेल इस ठगी का शिकार हुए हैं।
बता दें, रिटायर्ड अधिकारी जय सिंह बिलासपुर के अज्ञेय नगर के रहने वाले हैं। उन्हें 24 जून को किसी नंबर से कॉल आया था जिसमें पोर्न वीडियो अपलोड करने का आरोप लगाया गया और एफआईआर कॉपी भी भेजी गई है। इसके बाद फोन पर ही कहा गया कि, मुंबई पुलिस इस मामले में जांच करेगी। रिटायर्ड अधिकारी को इस तरह से बेवकूफ बनाकर ठग लिया गया है। हालांकि इस मसले पर अब साइबर सेल की टीम तहकीकात कर रही है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
0 इन्वेस्टमेंट के नाम पर 80 लाख पार
कुछ दिन पहले बिलासपुर में ही शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से 80 लाख की ऑनलाइन ठगी की गई है। ठगों ने इन्वेस्टमेंट के नाम पर 80 लाख पार कर लिए थे जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई थी।
शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी विरेन्द्र कुमार देवांगन के पास साइबर ठगों का फोन आया, इसके जरिए उन्हें बताया गया कि, वे मैस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी हैदराबाद का सीईओ और मैनेजर थी जो बीमा कंपनी में इन्वेस्टमेंट करवाते हैं। इसके बाद जो भी ठगों ने शिक्षा विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी से पूछा वो बताता चला गया और फोन पे के जरिए 22 हजार 700 रुपये दिए ट्रांसफर कर दिए थे।
0 अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज
जानकारी के मुताबिक, जीएसटी चार्ज, टीडीएस चार्ज, सर्विस चार्ज, बैंक का ओवर चार्ज, एनओसी के नाम पर अलग-अलग बैंक खातें में 79 लाख 85 हजार 912 रुपये ऑनलाइन जमा कराकर ठगी कर ली गई थी। हालांकि अब इस ठगों के खिलाफ 420, 66 डी, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।