CHHATTISGARHKORBARaipur
ED की लगातार दस्तक से राइस मिलरों में हड़कम्प,आज भी दबिश
कटघोरा राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के यहां पहुंचे
कोरबा। ईडी की टीम ने आज भी दो अलग-अलग जगह पर छापा मारा है। कटघोरा राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल और कोरबा निवासी व लालू राम कॉलोनी में रहने वाले अमित अग्रवाल के घर पर टीम ने दबिश दी है। प्रशांत अग्रवाल के घर दो पुरुष और एक महिला अधिकारी जांच कर रहे हैं। अमित अग्रवाल के पहन्दा स्थित राइस मिल में टीम ने कल छापा मारा था और आज उनके घर पर पहुंची है। गौरतलब है कि कोरबा निवासी व राइस मिलर गोपाल मोदी समेत तीन लोगों के यहां ईडी की टीम ने कल छापा मारा था। छापे में क्या मिला अभी तक इसकी जानकारी आम नहीं हुई है।