DEO टी आर साहू पर जुर्म दर्ज,बेहिसाब सम्पत्ति की जांच जारी
0 शिकायत पर ACB ने कसा है शिकंजा
रायपुर/बिलासपुर। जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर के विरूद्ध अनुपातहीन सम्पत्ति के मामले में एफआईआर दर्ज कर सर्च कार्यवाही जारी रखी गई है।
बता दें कि एन्टी करप्शन ब्यूरो को जिला शिक्षा अधिकारी, बिलासपुर टीकाराम साहू के विरूद्ध अनुपातहीन सम्पत्ति की शिकायत प्राप्त हुई थी, जिसकी जांच एवं सम्पत्ति के गोपनीय सत्यापन पश्चात् अपराध कमांक 30/2024, धारा-13 (1) बी, 13 (2) भ्र.नि.अ. 1988 यथासंशोधित 2018 का अपराध दर्ज कर 03 अगस्त 2024 को तड़के उनके बिलासपुर / कवर्धा स्थित निवास स्थान तथा कार्यालय में सर्च कार्यवाही की गई।
सर्च कार्यवाही पश्चात् शिकायत में उल्लेखित रायपुर, बिलासपुर /कवर्धा स्थित अचल सम्पत्तियों के दस्तावेज के अतिरिक्त कैश, गहने, एफडी/ एलआईसी में लाखों रूपये के निवेश से संबंधित दस्तावेज भी जप्त किये गये। प्रकरण में विवेचना जारी है।