DBL-NHAI की मनमानी का खामियाजा पूरा मुनगाडीह गांव भुगत रहा
0 विधायक तुलेश्वर ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा
कोरबा-पाली। पाली तानाखार विधायक तुलेश्वर सिंह मरकाम ने पाली ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। प्रभावितों से मुलाकात कर समस्या जानते हुए कहा कि उन्हें शासन के नियमानुसार अधिक से अधिक मुआवजा-क्षतिपूर्ति दिलाने का पूरा प्रयास किया जाएगा।
श्री मरकाम ने कहा कि यह विभीषिका क्षेत्र के लिए काफी बड़ी है, इस आपदा से क्षेत्र में जान-माल का नुकसान हुआ है। क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों, सहित आमजनों को काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। प्रकृति के आगे हम सब बेबस हैं, मेरी संवेदनायें प्रभावित लोगों के साथ हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि प्रशासन तथा राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री से भेंट कर वस्तुस्थिति से अवगत कराकर इस क्षेत्र के प्रभावितों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए प्रयास और पहला किया जाएगा।
बता दें कि पाली ब्लॉक में 24 जुलाई को हुई मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ ने कहर बरपाया है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभावित मुनगाडीह गांव हुआ है जहाँ कईयों का रोजगार छिन गया और कई बेघर हो गए, खेत गाद और मिट्टी से पट गए हैं। धान, सब्जी आदि फ़सल बर्बाद हो गया है। मुनगाडीह पहुँचने पर ग्रामीणों ने विधायक को बताया कि नुकसान के लिए डीबीएल और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया जिम्मेदार है, क्योंकि यहां फोरलेन सडक़ निर्माण के दौरान मनमानी, लापरवाही और खामियां बरती गई है जिसका खामियाजा पूरा मुनगाडीह गांव भुगत रहा है। आने-जाने का कोई रास्ता नहीं है, मुख्य सडक़ मार्ग से जुड़ा होने के बावजूद लोगों को मुख्य मार्ग पर आने के लिए, बच्चों को स्कूल आने जाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। प्रशासन से भी आज तक कोई राहत नहीं मिली है। विधायक श्री मरकाम ने गाजर नाला और गुंजन नाला के तटवर्ती बाढ़ प्रभावित कई ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम, जगत नेताम, राजेश जाटव, कमल दास, अनिल मरावी, स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि, राजस्व अमला आदि उपस्थित थे।