CHHATTISGARHCRIMEKORBA

CSEB अधिकारी के घर चोरी, नाबालिग सहित 3 चोर पकड़ाए

कोरबा। सीएसईबी कॉलोनी में अधिकारी के सूने मकान से चोरी के मामले में एक नाबालिक सहित तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया है।

विभांशु एस. सिंह सीएसईबी कालोनी कोरबा पूर्व के क्वाटर नंबर एनसी/ 34 मे अपने परिवार के साथ रहते हैं और सीएसईबी कोरबा पूर्व में अधीक्षण यंत्री के पद पर कार्यरत हैं। वे 31 दिसम्बर को रात्रि लगभग 9 बजे अपने घर मे ताला बंद कर परिवार के साथ मिशन रोड स्थित मेनोनाईट चर्च गए थे। रात लगभग 12 बजे घर वापस लौटे तो देखे कि घर के पीछे तरफ वाला दरवाजा खुला हुआ था और घर के अंदर अलमारी के लॉकर में रखे चांदी के जेवर तथा कुछ नगदी रकम नही थे। कोई अज्ञात चोर घर के पीछे बने बाउंड्री वाल को कूद-फांद कर दरवाजा को धक्का देकर खोलकर घर के अंटर घुसकर चोरी की रिपोर्ट थाना में दर्ज कराई गई। विभांशु की रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की गई।
सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से दो जोड़ी पायल और 4000 नगदी बरामद किया गया। आरोपी योगेश्वर विश्वकर्मा उर्फ चंटी पिता रामकुमार विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष आजाद चौक आरामशीन मोहल्ला, देव प्रसाद पिता स्व. तुलसी राम साहू उम्र 29 वर्ष आजाद चौक को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया। नाबालिग आरोपी को बाल संप्रेक्षण गृह में दाखिल कराया गया है।
थाना प्रभारी सिविल लाइन रामपुर निरीक्षक किरण गुप्ता एवं साइबर सेल प्रभारी कोरबा सउनि अजय सोनवानी के नेतृत्व में चोरी सुलझाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker