Congress :रायपुर दक्षिण से सुनील सोनी को टक्कर देने आकाश शर्मा को बनाया उम्मीदवार, प्रमोद दुबे नाराज
रायपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने रायपुर दक्षिण के लिए आकाश शर्मा को उम्मीदवार बनाया है।आकाश के नाम को लेकर सभी बड़े नेताओं ने अपनी सहमति जताई जिसके बाद मंगलवार को उम्मीदवार का ऐलान किया गया। बता दें कि रविवार को रायपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के बाद आला कमान का दो नामों का पैनल भेजा गया था जिसमें कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे और आकाश शर्मा का नाम शामिल था।
आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं
आकाश शर्मा छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। आकाश 7 साल तक एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। आकाश शर्मा ने पूर्व के विधानसभा चुनाव में भी अपनी दावेदारी पेश की थी। उन्होंने साल 2018 और साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में टिकट मांगा था, हालांकि उस दौरान आकाश शर्मा को पार्टी ने टिकट नहीं दिया। इस बार कांग्रेस ने उन्हें उम्मीदवार बनाया है।
राजीव भवन में कंट्रोल रुम
उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने राजीव भवन में कंट्रोल रुम बना दिया है। पीसीसी चीफ दीपक बैज के निर्देश पर संगठन प्रभारी मलकीत गैदू ने इसका आदेश जारी किया है। दीपक मिश्रा को कंट्रोल रूम का प्रभारी तथा सलाम रिजवी को समन्वयक बनाया गया है।
इसी तरह राजेंद्र पप्पू बंजारे, नरेश गढ़पाल, सोमेन चटर्जी, चंद्रवती साहू, दीप्तेश चटर्जी, पूजा देवांगन, लक्ष्मी देवांगन,साक्षी सिरमौर,पल्लवी सिंह,अशोक चतुर्वेदी, गीता सिंह समेत 20 नेताओं को सदस्य बनाया गया है।
कांग्रेस में अंदरुनी कहल .. नाराज है दुबे और अग्रवाल
टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस में अभी से अंदरूनी कलह दिख रही है। वहीं यह खत्म नहीं हुआ तो इसका बुरा परिणाम चुनाव में कांग्रेस को हो सकता है। दरअसल तीन बड़े नेताओं ने टिकट के लिए पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन आज सूची जारी होने से खलबली मच गई है। बता दें कि कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे के बाद कन्हैया अग्रवाल ने टिकट वितरण से पहले ही नामांकन खरीद लिया। वहीं आज दोनों नेताओं को पार्टी ने किनारा कर आकाश शर्मा को टिकट दिया है। देखना होगा कि इन दोनों नेताओं की नाराजगी कैसे दूर होगी।
बता दे कि भाजपा ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को उम्मीदवार बनाया है।
