BilaspurCHHATTISGARHGaurella-Pendra-MarwahiKORBARaipur

CM से सीधे मिले,पर नहीं हट सका अतिक्रमण

0 आमाडांड पंचायत की जमीन से कब्जा हटवाने एक साल से सरपंच का प्रयास

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जीपीएम जिले के जनपद पेंड्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत आमाडांड में पंचायत की जमीन को हड़पने की नीयत से कुछ लोगों के द्वारा किए गए बेजा कब्जा निर्माण को हटाने के लिए पंचायत और सरपंच जेम बाई गुलाब सिंह पैकरा व अन्य पंचायत प्रतिनिधि लगातार पिछले एक साल से प्रयासरत हैं। प्रशासन स्तर पर आग्रह करते-करते समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री जनदर्शन में बात रखी गई। मुख्यमंत्री निवास से कलेक्टर को पत्र भेजा गया लेकिन आज तक अतिक्रमणकारियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
सरपंच जेम बाई ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से रायपुर जाकर जनदर्शन में शिकायत किया था कि आमाडांड में संचालित हाईस्कूल में बाउंड्रीवॉल के जारी कार्य में वहां के निवासी बाधा उत्पन्न कर रहे हैं। जयमंगल सिंह ठाकुर, नगेन्द्र बहादुर ठाकुर, राजा सोनी, सीताराम सोनी, नत्थू साहू व अन्य लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत की भूमि पर ये सब नाजायज तरीके से बसे हुए हैं, इन्हें हटाने के लिए ग्राम पंचायत से नोटिस भी दिया गया था किन्तु ये लोग हट नहीं रहे हैं। इसकी सूचना कलेक्टर, तहसीलदार को दिया गया लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पंचायत से प्रस्ताव भी लाया गया किंतु न बेजा कब्जा हट रहा है, न कार्रवाई हो रही है बल्कि शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न की जा रही है। जेम बाई के मुताबिक सितंबर 2023 में जीपीएम एसडीएम से शिकायत की गई जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष गुलाब सिंह कंवर ने भी हस्ताक्षर किया। इसके बाद मुख्यमंत्री से शिकायत पर 6 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री निवास कार्यालय से विशेष कर्तव्य अधिकारी हितेश कुमार बघेल द्वारा जीपीएम कलेक्टर को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार व नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई कर की गई कार्रवाई से आवेदक को अवगत कराने एवं जानकारी वेबसाइट में दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया लेकिन आज पर्यंत कोई कार्रवाई संभव नहीं हो सकी है।
0 ग्रामीणों के साथ आमरण अनशन भी हो चुका, पर समाधान नहीं
गुलाब सिंह कंवर ने बताया कि आमाडांड की शासकीय बड़े झाड़ के जंगल मद की भूमि पर अवैध कब्जा करने के साथ-साथ शासकीय हाईस्कूल के निर्माणाधीन बाउंड्रीवॉल में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर 20 जून 2024 को सरपंच सहित ग्रामवासियों ने बसंतपुर मेन रोड चौक के पास आमरण अनशन भी किया। उस समय एसडीएम के द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया गया लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। हाल ही में 22 मई 2024 को पुन: बिलासपुर संभाग आयुक्त को आवेदन प्रेषित किया गया साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय से भेजे गए पत्र और शिकायत की प्रतिलिपि भी संलग्र की गई है लेकिन इसमें भी 2 माह बीत जाने उपरांत नतीजा शून्य है। अब एक बार फिर मुख्यमंत्री जनदर्शन मेंं शिकायत करने की बात कही जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker