CM साय के रोड शो का सिंधी काउंसिल ने किया भव्य स्वागत,मंत्री देवांगन भी साथ रहे
रायपुर:सीएम विष्णुदेव साय के रोड शो का सिंधी काउंसिल द्वारा भव्य स्वागत जयस्तम्भ चौक में किया गया। मंत्री के साथ सांसद बृजमोहन अग्रवाल दक्षिण प्रत्याशी सुनील सोनी के साथ उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन एवं सभी वरिष्ठ नेता उपस्थित थे। सिंधी काउंसिल प्रदेश अध्यक्ष ललित जैसिंघ महिला विंग अध्यक्ष राशि बलवानी ने सभी का तिलक लगाकर स्वागत किया।
रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए प्रचार-प्रसार सोमवार शाम को थम गया है। CM विष्णुदेव साय ने रोड शो किया। दरअसल, बीजेपी की यात्रा गोलबाजार थाना, चिकनी मंदिर चौक से शुरू हुई और दक्षिण विधानसभा के हर वार्ड में पहुंची। भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी के समर्थन में खुद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, 26 साल तक रायपुर सांसद और तीन प्रदेशों के राज्यपाल रहे रमेश बैस भी शामिल हुए।
भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने बताया कि, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने इस रोड शो की अगवानी की। CM के रथ के आगे बाइक पर सैकड़ों कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए चले।