Uncategorized
CM साय का हेलिकाप्टर शक्ति के बाद कोरबा जिले के मदनपुर में उतरा..
कोरबा। सुशासन तिहार के अंतर्गत सीएम विष्णुदेव साय कोरबा जिले के मदनपुर पहुंचे, जहां वे समाधान शिविर में शामिल होंगे. हैलीपैड पर अपने मुखिया को देखने बड़ी संख्या में जनता पहुंची है.

हैलीपैड पर सीएम साय का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वागत किया. सीएम की अगुवानी करने जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं.
बता दें कि छत्तीसगढ़ में साय सरकार सुशासन तिहार मना रही है. सुशासन तिहार के तीसरे चरण में समाधान शिविर का आयोजन कर लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है. सीएम साय कोरबा के मदनपुर पहुंचे हैं, जहां वे लोगों की समस्याओं और मांगों को सुनेंगे और समाधान करेंगे.
इससे पहले आज सीएम साय ने सक्ती जिले के करिगांव में सौगातों का पिटारा खोला. यहां मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नया पंचायत भवन के निर्माण से लेकर मंदिर के सौंदर्यीकरण की घोषणाएं की.