Uncategorized
Chhattisgarh News: करंट की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत.. वन अमला भागते हुए पहुंचा..
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में शनिवार सुबह करंट की चपेट में आने से एक शावक समेत 3 हाथियों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, घरघोड़ा रेंज के चुहकीमार के जंगल में 11 केवी करंट लगने से यह हादसा हुआ है।
डीएफओ स्टाइलों मंडावी ने घटना की पुष्टि की है। डीएफओ समेत वनकर्मियों की टीम मौके पर मौजूद है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
जिले में हाथियों की संख्या 158 तक पहुंच चुकी है। रायगढ़ वन मंडल में यह संख्या बढ़कर 78 तक हो चुकी है। वहीं, धरमजयगढ़ वन मंडल में 80 हाथियों की मौजूदगी है। ऐसे में रात होते ही हाथी जंगल से निकलकर किसानों के खेतो तक पहुंच फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे है।