CG News: भाजपा ही चौंकाने वाला निर्णय लेती है, जो दूर दूर तक रेस में नहीं था,उसे दिया मेयर का टिकट
रायपुर: भाजपा और कांग्रेस ने नगर निगम महापौर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। भाजपा की लिस्ट में एक ऐसा नाम शामिल है जो मेयर प्रत्याशी बनने की रेस में दूर दूर नहीं था. जबकि मेयर प्रत्याशी बनने के लिए राजधानी रायपुर और दिल्ली तक के वरिष्ठ नेताओं के पास अपना बायोडाटा लेकर पहुंच गए थे। बता दे की बीजेपी एक ऐसी पार्टी है।जो टिकट किसी को भी दे सकती है वजह यही है कि भाजपा के कार्यकर्ताओ के मन में यह बात बनी रहती है कि पार्टी कभी भी मौका दे सकती यहां जुगाड और पैसे का रुतबा नहीं। नहीं चलता।
बता दें कि भाजपा ने रायगढ़ से जीवर्धन चौहान को महापौर के पद का टिकट दिया है. जीवर्धन काफी वक्त से बीजेपी से जुड़े हुए हैं. वो एक चाय की दुकान चलाते हैं. उनका नाम न तो उम्मीदवारों की दौड़ में शामिल था, न तो उनके नाम की कोई चर्चा हो रही थी. फिर भी पार्टी ने जीवर्धन को एक बड़ा मौका दिया है
जीवर्धन चौहान को टिकट देकर भाजपा ने दिया संदेश
बीजेपी ने रायगढ़ से जीवर्धन चौहान को महापौर प्रत्याशी बनाया है. वे एक चाय की दुकान चलाते हैं. जानकार मानते हैं कि जीवर्धन को टिकट देकर पार्टी ने ये साफ मैसेज दिया है कि जमीन से जुड़े और पार्टी के लिए काम करने वाले कार्यकर्ताओं को कभी भी बड़ा मौका मिल सकता है. जीवर्धन चौहान का जीवन का संघर्षों से गुजरा है. उन्होंने जिले में नशा मुक्ती को लेकर भी काम किया है. जीवर्धन चौहान का मेयर प्रत्याशी बनना अब रायगढ़ में चर्चा का विषय बन गया है. पार्टी के नेताओं का कहना है कि चाय बेचने वाले से कई लोग मिलते हैं. आम आदमी की समस्याओं को वे काफी अच्छे से समझ सकते हैं. यहीं वजह है कि जीवर्धन चौहान को पार्टी ने टिकट देने का फैसला किया.
