CG News: दोनों दोस्त अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे , ट्रक की टक्कर से कार में लगी आग जिंदा जल गए..
कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर चोटिया से आगे कार सवार 2 युवकों की ट्रक की टक्कर से लगी आग में जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। मृतक दोनों दोस्त अपने माता पिता के इकलौते पुत्र थे। दरअसल दोनों युवक कार से शनिवार की दोपहर बिलासपुर की ओर जा रहे थे। कार और ट्रक की भिड़ंत इतनी भीषण थी कि कार सडक़ के नीचे जा गिरी और उसमें आग लग गई। इधर ट्रक भी कार के ऊपर चढ़ गई, ट्रक में भी आग लग गई।
अंबिकापुर के भट्ठी रोड गणेश दादा गली निवासी शिवम सिंह पिता स्व. ईश्वर सिंह 25 वर्ष व उसका दोस्त शिकारी रोड बौरीपारा निवासी विकास लकड़ा पिता धरमदेव लकड़ा 26 वर्ष कार क्रमांक सीजी 15 डीयू 2747 से शनिवार को कोरबा गए थे। विकास भगत की चोटिया में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप है।
पेट्रोल पंप से संबंधित काम निपटाकर दोनों अंबिकापुर लौट रहे थे। दोनों दोपहर करीब 3.30 बजे अंबिकापुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे पर बांगो थाना क्षेत्र के चोटिया के ग्राम लमना के पास पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने एक ट्रक को ओवरटेक किया। इस दौरान सामने से आ रहे ट्रक से उनकी जबरदस्त भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सडक़ से उतरकर खेत में गिर गई।
इसी बीच ट्रक भी कार के ऊपर जा चढ़ा। इससे कार में आग लग गई और ट्रक भी जलने लगा। हादसे में शिवम सिंह व विकास लकड़ा की कार के भीतर ही जलकर मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
एक माह पहले ही हुई थी हार्ट अटैक से पिता की मौत
इस घटना का सबसे दुखद पहलू यह है कि एक महीने पूर्व ही मृतक शिवम सिंह के पिता की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।
वे वेटनरी विभाग में पदस्थ थे। उनकी जगह शिवम की अनुकंपा नियुक्ति होने वाली थी। इसी बीच यह बड़ा हादसा हो गया। अब शिवम के घर में उनकी मां व बहन ही बचे हैं।
दोनों थे इकलौते बेटे
मृत विकास लकड़ा के पिता आरआई हैं, वे फिलहाल सूरजपुर में पदस्थ हैं। सडक़ हादसे में मृत शिवम सिंह व विकास लकड़ा अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। दोनों की एक-एक बहनें हैं। दोनों युवकों की मौत से उनके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे शवों को लेने घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
