CG News: डेडबॉडी ले जाते वक्त पुलिस पर हमला, ASP से महिलाएं भिड़ी,चप्पल और पत्थर फेंके गए.. आक्रोश बढ़ता जा रहा हैं
बलरामपुर (छत्तीसगढ़):पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद बलरामपुर में शुक्रवार को भी बवाल जारी है। युवक की डेडबॉडी को पुलिस बलरामपुर से उसके गृहग्राम ले जा रही थी इस दौरान लोग फिर आक्रोशित हो गए। भीड़ ने पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया। भीड़ में ज्यादातर लोग दूसरे राज्यों के थे ।
इधर उग्र भीड़ को क़ाबू करने पहुंची ASP निमिषा पांडे पर भी महिलाओं ने हमला कर दिया। इस दौरान एक महिला चप्पल से मारती नजर आई है। मृतक का शव लेने से परिवारजनों एवं बंगाली समाज ने इनकार कर दिया था। जिसके बाद पुलिस खुद डेडबॉडी को उसके गृहग्राम संतोषी नगर पहुंची ।
इससे पहले गुरुवार रात भी बलरामपुर थाने में लोगों की भीड़ ने हमला बोल दिया। देर रात तक हंगामे के बाद थाने और एसपी कार्यालय के सामने हाईवे पर कर प्रदर्शन कर रहे लोगों की भीड़ को पुलिस ने हटाया। एसपी ने बलरामपुर थाना प्रभारी और आरक्षक को सस्पेंड कर दिया है।
मृतक गुरुचरण मंडल के पिता शांति राम ने थाने से बाहर निकलकर कहा कि पुलिस ने उसके बेटे को मारकर लटकाया है, TI और SP तीन दिनों से गुरुचरण को पीट रहे थे। वहीं ASP शैलेंद्र पांडेय ने इन आरोपों को खारिज किया है। ASP ने कहा कि, सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया था उसने बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली।
सूत्रों के मुताबिक़ महिला के लापता होने के मामले में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा था। जिसके बाद युवक ने ख़ुदकुशी कर ली। फ़िलहाल पुलिस का ध्यान अब शांति क़ायम करने की दिशा में है। लेकिन बड़ा सवाल है कि मृतक की लापता पत्नी अभी कहाँ और किस हाल में हैं। बलरामपुर थाने में पूछताछ के लिए बुलाए युवक की पुलिस हिरासत में मौत हो गईं। युवक की मौत के बाद जिले सहित क्षेत्र में तनाव है, लोग सड़को पर उतर कर आंदोलन कर रहे है। प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति में सुधार लाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर कई कदम उठाने की आवश्यकता है।
