CG कांग्रेस: इस फार्मूले के तहत होगा प्रत्याशियों का चयन, सिफारिश की गुंजाइश नहीं…
Raipur: रायपुर के राजीव भवन में कांग्रेस विधायक दल की आज महत्वपूर्ण बैठक . जिसमें नगरीय निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनी. घोषणा पत्र की बैठक में तैयार एजेंडों पर भी चर्चा हुई. बैठक में सबसे महत्वपूर्ण निर्णय प्रत्याशियों के चयन को लेकर लिया गया।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी और जिला कांग्रेस कमेटी में प्रत्याशियों के नाम पर गहन विचार-विमर्श किया जायेगा । इस बैठक में टिकट वितरण के फॉर्मूले पर भी चर्चा हुई। बताया गया कि, सहमति बनने पर एकल नाम पीसीसी (प्रदेश कांग्रेस कमेटी) को भेजा जाएगा। जहां सहमति नहीं बन पाएगी, वहां नामों का पैनल तैयार कर भेजा जाएगा।
बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रभारी सचिव एस.ए. सम्पत कुमार, सह प्रभारी जरिता लैतफलांग और विजय जांगिड़ जैसे प्रमुख नेता मौजूद रहे। सभी विधायकों ने नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रत्याशियों के चयन की रणनीति और अन्य चुनावी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
