BalodBaloda BazarBalrampurBastarBemetaraBijapurBilaspurCHHATTISGARHDantewadaDhamtariDurgGariabandGaurella-Pendra-MarwahiJanjgir-ChampaJashpurKabirdhamKankerKhairagarh-Chhuikhadan-GandaiKondagaonKORBAKoriyaMahasamundManendragarh-Chirmiri-BharatpurMohla-Manpur-ChowkiMungeliNarayanpurRaigarhRaipurRajnandgaonSaktiSarangarh-BilaigarhSukmaSurajpurSurguja

CG:नए विधायकों को दलालों से दूर रहने की नसीहत,आमजन के बीच जाएं

रायपुर। रविवार को रायपुर में भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नवीन, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, महामंत्री संगठन पवन साय की उपस्थिति में सांसद दल की बैठक हुई। प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन ने इस बैठक में भाजपा के विधायकों व मंत्रियों की क्लास ली। कुछ ऐसे विधायक जो आमजन का फोन नही उठा रहे हैं, उनको कडे निर्देश देकर कहा गया है कि आप स्वयं आमजन के बीच जायें। मंहगी गाड़ी में घूमने का शौक न पालें।

पार्टी सूत्रों की मानें तो संगठन के पास एक-एक विधायक व मंत्रियों का रिपोर्ट कार्ड मौजूद था जिसमें कुछ मंत्रियों और कुछ विधायकों के कारनामे ऊपर तक पहुँच गए। कुछ तो अपना फोन उठाने के लिए भी सहायक रखकर स्वयं फोन उठाने से परहेज कर रहे,वहीं कुछ मंहगी गाड़ियों का शौक पालना शुरू कर लोगों के लिए किरकिरी बन रहे थे।बताया जा रहा है कि नितिन नवीन शुरु से ही बैठक में तेवर में रहे।
उन्होंने नए विधायकों को सलाह दी कि दलालों से दूर रहें वहीं कुछ को समझाइश दी गई कि दलाल नुमा लोगों से सावधान रहें क्योंकि रूपए-पैसे के चक्कर में पार्टी की छवि खराब होगी, इसका ध्यान रखें।
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन द्वारा ली गई कोर कमेटी, भाजपा विधायक दल एवं सांसद दल की अहम बैठक में प्रमुख रूप से प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, सांसद महेश कश्यप, भोजराज नाग, संतोष पांडेय, रूपकुमारी चौधरी, राधेश्याम राठिया, श्रीमती कमलेश जांगड़े, चिंतामणि महाराज, मंत्री रामविचार नेताम, केदार कश्यप, ओपी चौधरी, लखन लाल देवांगन, श्यामबिहारी जायसवाल, टंकराम वर्मा, लक्ष्मी राजवाड़े,प्रबोध मिंज,रामकुमार टोप्पो समेत अन्य विधायक मौजूद थे।

0 प्रभारी का मार्गदर्शन मिला है-अध्यक्ष
बैठक के पश्चात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की अलग-अलग श्रेणियां की आवश्यक बैठक भाजपा प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन के नेतृत्व में संपन्न हुई। प्रथम बैठक कोर कमेटी, क्लस्टर प्रभारी, लोकसभा प्रभारी एवं लोकसभा संयोजक और सहसंयोजकों की हुई और दूसरी बैठक भाजपा विधायक दल की हुई जिसमें आगामी कार्य योजना को लेकर प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन का मार्गदर्शन सबको प्राप्त हुआ।
0 6 जुलाई तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि 23 जून से लेकर 6 जुलाई तक भाजपा की सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम में सब की सहभागिता सुनिश्चित हो और संगठन की दृष्टि से भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इन कार्यक्रमों के लिए सभी को जिम्मेदारी दी जाएगी। 21 जून को योग दिवस की कार्यक्रम को संगठन स्तर पर और साथ ही साथ सरकार के स्तर पर भी करने की योजना बनाई गई है। योग दिवस कार्यक्रम मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रशासनिक स्तर पर मनाया जाएगा। योग दिवस के कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी मंडल जिला एवं प्रदेश स्तर पर मनाएगी। इसके लिए कार्य योजना सुनिश्चित हो गई है और लोगों को जिम्मेदारी भी दी गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker