CEO को सुपरवाइजर ने धमकाया,हाथ की नस काट लिया
कोरबा। एक सुपरवाइजर ने नशा की हालत में अपने हाथ की नस काट ली। फिर इसी हालत में अपने सीईओ के घर जाकर मारपीट पर उतारू हो गया।
दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक मानिकपुर पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत चित्रकेत गुप्ता शारदा विहार में रहता है व हेम्स कार्पोरेशन कंपनी में CEO है। उसके अधीन अशोक गुप्ता निवासी पोड़ीबहार सुपरवाइजर पद पर करीब 20 वर्षों से कार्यरत है जो कार्य के प्रति लापरवाह होने से नए-नए लोगों के अच्छे कार्य/ प्रमोशन से क्षुब्ध रहता है। 4 अगस्त को रात्रि करीबन 7 बजे चित्रकेत को साली सुमन गुप्ता ने फोन किया कि उसके पति अशोक ने नशे की हालत में बाएं हाथ को कलाई के पास काट लिया है व खून निकल रहा है। रात करीब 9:20 बजे अशोक गुप्ता चित्रकेत के घर आकर उसी हालत में गाली देकर मारने-पीटने पर उतारू हो गया था व स्वयं का नुकसान नस काटकर कर लूंगा,कहकर धमकी दे रहा था। बताया गया कि वह पूर्व में भी कई बार ऐसा कर चुका है। चित्रकेत की रिपोर्ट पर अशोक कुमार गुप्ता के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने धारा 296, 351(2)-BNS के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।