Uncategorized
breaking CG News: भाजपा ने किया महापौर प्रत्याशियों का ऐलान,कोरबा से संजीव देवी राजपूत प्रत्याशी देखे सूची
रायपुर/कोरबा : छत्तीसगढ़ में नगर निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। भारतीय जनता पार्टी ने नगर निगमों के महापौर प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। भाजपा ने रायपुर में मीनल चौबे को महापौर प्रत्याशी बनाया है। वहीं कोरबा से संजीव देवी राजपूत प्रत्याशी होगी। कोरबा सामान्य महिला सीट हैं इसलिए पार्टी ने सामान्य वर्ग से ही उम्मीदवार मैदान में उतारा है।
बिलासपुर ननि- पूजा विधानी
दुर्ग ननि- अलका बाघमार
अंबिकापुर ननि- मंजूषा भगत
रायगढ़ ननि – जीवर्धन चौहान
कोरबा ननि – संजू देवी राजपूत
चिरमिरी ननि – रामनरेश राय
राजनांदगांव ननि – मधुसूदन यादव
धमतरी ननि- जगदीश रामू रोहरा
जगदलपुर ननि- संजय पांडे