BilaspurCHHATTISGARHKORBA
BREAK:11 से 16 जुलाई तक रद्द रहेंगे कई ट्रेन,कुछ पहले रुक जाएंगे
बिलासपुर-कोरबा। दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रेलवे प्रशासन द्वारा अधोसंरचना विकास के सभी कार्यों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी संदर्भ में अधोसंरचना विकास हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी व ऑटो सिग्नलिंग का कार्य दिनांक 12 जुलाई 2024 से 16 जुलाई 2024 तक किया जायेगा। इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस कार्य के पूर्ण होते ही गाड़ियों के परिचालन में गतिशीलता आयेगी।
प्रभावित होने वाली गाड़ियों का विवरण इस प्रकार हैः-