CHHATTISGARHKORBARaipur
BREAK:हटाए गए यातायात DSP परिहार
0 निर्वाचन आयोग ने कोरबा के हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच किया
कोरबा। निर्वाचन आयोग ने कोरबा के यातायात डीएसपी शिव चरण सिंह परिहार को हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया है।
डीएसपी के मुख्यालय अटैच करने के आदेश से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। बता दें कि ट्रैफिक डीएसपी की लगातार शिक़ायत निर्वाचन आयोग को मिल रही थी। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग ने हटाकर पीएचक्यू अटैच कर दिया है।
