BREAK:सरकारी कर्मचारी भी RSS के कार्यक्रम में शामिल हो सकेंगे
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गतिविधियों में अब सरकारी कर्मचारी भी भाग ले सकेंगे। केंद्र सरकार ने 58 साल पुराने प्रतिबंध को हटा लिया है जो कांग्रेस की सरकार ने लगाया था। संघ ने इस निर्णय का स्वागत किया है।
भारत सरकार के कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग, नई दिल्ली द्वारा 9 जुलाई 2024 को आरएसएसएस की गतिविधियों में सरकारी सेवकों की भागीदारी संबंधी जारी पत्र में कहा है कि दिनांक 30.11.1966, 25.07.1970 और 28.10.1980 के लागू ओएम से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आर.एस.एस.एस.) का उल्लेख हटाने का निर्णय लिया गया है।
गौरतलब है कि संघ ने देश में कई आपदाओं में जिस तरह से मानव सेवा की है वो भी काफी महत्वपूर्ण है। भूकंप आपदा, बाढ के समय संघ के स्वयंसेवक अपनी परवाह न करते हुए बेहद विपरीत स्थिति में लोगों की जान बचाने व नुकसान की भरपाई में कई बार स्थानीय प्रशासन से भी आगे निकल कर काम करते दिखाई दिए हैं।