BilaspurCHHATTISGARHNATIONALRaipurTOP STORY
BREAK:योगी आदित्यनाथ की 5 सभा और रोड-शो,देखें रूट
0 छत्तीसगढ़ में 4 नवम्बर को धुंआधार प्रचार में होंगे शामिल
रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 का प्रचार अब पूरे जोरों पर शुरू हो गया है। पहले चरण में 20 सीटों के लिए 7 नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को मतदान कराया जाना है। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के द्वारा अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सभाओं और रोड शो का रूट चार्ट तैयार कर लिया गया है। भाजपा के द्वारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का रोड शो और पांच सभाएं कराए जाने की तैयारी कर ली गई है। 4 नवंबर को योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहेंगे और सुबह से लेकर देर शाम तक धुआंधार प्रचार में शामिल होकर प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाएंगे।
