CHHATTISGARHCRIMENATIONALRaipur

BREAK:माओवादियों ने रेल पटरी को उड़ाया,कई ट्रेनों का परिचालन थमा

माओवादियों ने रेल लाइन को बम से उड़ा दिया। कई ट्रेनें रोकी गईं हैं।
झारखण्ड। भाकपा माओवादी नक्सलियों ने झारखण्ड में गुरुवार रात करीब 11 बजे गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दिया। घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। एहतियात के तौर पर ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को गोईलकेरा स्टेशन में रोक दिया गया है। ट्रेनों के रुकने से यात्रियों का काफी परेशानी होगी।
भाकपा माओवादी नक्सलियों ने गुरुवार रात करीब 11 बजे गोइलकेरा और पोसैता स्टेशनों के बीच बम विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया। घटना के बाद हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग में ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। एहतियात के तौर पर ट्रेन संख्या 18030 शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन को गोईलकेरा स्टेशन में रोक दिया गया है।
मालूम रहे की प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया है। बंद शुरू होते ही नक्सलियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोइलकेरा व पोसैता रेलवे स्टेशनों के बीच पोल संख्या 356/29ए और 31ए के बीच थर्ड लाइन में विस्फोट कर रेल पटरी को उड़ा दिया।
घटना की पुष्टि करते हुए सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने कहा की घटना के बाद एहतियात के तौर पर पुरे रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया । सुरक्षाबल की टीम मौके के लिए रवाना हो गए हैं । रेल पटरियों के जांच के बाद ट्रेनों का परिचालन फिर से बहाल होगा । इधर डीआरएम एजे राठौड़ ने भोर 4:19 में बताया की अब तक ट्रेनों का परिचालन बहाल नहीं हो पाया है। वही रेलवे ने चक्रधरपुर राउरकेला सरंडा पैसेंजर स्पेशल का परिचालन रद कर दिया है ।

18478 – योगनगरी ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस – मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गयी

12905 – पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस – मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गयी

18006 – जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस – मनोहरपुर में रात 10:08 में खड़ी की गयी

18030 – शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस – गोईलकेरा में रात 11:25 में खड़ी की गयी

12102 – शालीमार एलटीटी एक्सप्रेस – टाटा में रात 10:08 में रात में खड़ी की गयी

12129 – पुणे हावड़ा एक्सप्रेस – राउरकेला में खड़ी की गयी

12810 – हावड़ा सीएसएमटी एक्सप्रेस – चक्रधरपुर में रात में खड़ी की गयी

12222 – हावड़ा पुणे एक्सप्रेस – चक्रधरपुर में रात में खड़ी की गयी

12151 – एलटीटी शालीमार एक्सप्रेस – राउरकेला में रात में खड़ी की गयी

12130 – हावड़ा पुणे एक्सप्रेस – टाटा में रात में खड़ी की गयी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker