CHHATTISGARHKORBA
BREAK:पाली महोत्सव का विरोध,वजह बताया उपेक्षा
कोरबा। कोरबा जिले के पाली ब्लॉक में महाशिवरात्रि के अवसर पर होने जा रहे दो दिवसीय पाली महोत्सव का गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने विरोध किया है। पार्टी के अध्यक्ष ने इस संबंध में पाली एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर कहा है कि इस आयोजन के संबंध में तानाखार के विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम को कोई जानकारी नहीं दी गई है और यह उनकी उपेक्षा है, इसलिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा पाली महोत्सव का विरोध कर प्रदर्शन किया जाएगा। इसके लिए पूर्ण रूप से प्रशासन जिम्मेदार होगा।
