BREAK:डिलाइट क्लॉथ में लगी आग, मची हड़कंप
कोरबा। कोरबा शहर के मध्य मुख्य मार्ग में रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने संचालित डिलाइट क्लॉथ में देर रात लगभग 10:20 बजे आग लगने की घटना हो गई। जिस वक्त यहां आग लगी, दुकान बंद हो चुकी थी और संचालक सहित कर्मचारी घर जा चुके थे। एकाएक आग लगने की सूचना फैलते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गई और आग को बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। कोतवाली पुलिस और दमकल वाहन यहां पहुंच चुकी है।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान के ऊपरी मंजिल से लगी है। दुकान के सामने से हाई टेंशन तार गुजरी हुई है और यहां पेड़ की डालियां भी लटकी हैं। ऐसी चर्चा है कि तार में आपस में शॉर्ट सर्किट होने से उत्पन्न चिंगारी के संपर्क में दुकान की सजावट के लिए उपयोग में लगाई गई ज्वलनशील सामग्री का संपर्क होने से आग बढ़ गई और दुकान के अंदर तक फैल गई है।
समाचार लिखे जाने तक दमकल के तीन वाहन यहां पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कपड़ों में लगी आग बड़ी तेजी से फैल कर भीषण रूप धारण किए हुए है।