CHHATTISGARHKORBA
BREAK:जंगल में हिरण का शिकार, रंगे हाथ दबोचे गए
कोरबा। कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत आने वाले पाली रेंज के दमिया जंगल में हिरण का शिकार/तस्करी का मामला सामने आया है। सूचना पर रेंजर की टीम ने धरपकड़ की है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है। बता दें कि दमिया का जंगल हिरण का रहवास क्षेत्र है।