CHHATTISGARHKORBA
BREAK:कल से रेत खनन-परिवहन प्रतिबंधित
कोरबा। नियमों के तहत 10 जून से समस्त रेत खदानों में खनन और परिवहन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध 10 जून 2024 से लागू हो जाएगा। इसके संबंध में खनिज विभाग के द्वारा आदेश सभी पट्टेदार रेत खननकर्ताओं को जारी कर दिए गए हैं।